रायपुर

युवाओं के लिए रोजगार कैंप लगाएगी छत्तीसगढ़ी महासभा-निर्वाणी
16-Oct-2021 6:17 PM
 युवाओं के लिए रोजगार कैंप लगाएगी छत्तीसगढ़ी महासभा-निर्वाणी

रायपुर, 16 अक्टूबर। अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के युवक-युवतियों को रोजगार के पर्याप्त अवसर सिर्फ इसलिए नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि उनको जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। निजी संस्थानों में नौकरियों पर प्रांतीय लोगों ने कब्जा जमा रखा है, यही हाल शासकीय सेवाओं में भी है।

अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए कैम्प लगाकर शिक्षित,योग्य युवक-युवतियों के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी देंगे,साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएंगे।

अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी युवा अब बड़े-बड़े उद्यम भी सहकारिता के माध्यम से स्थापित करेंगे। यहां सिर्फ किराना दुकान चलाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी बनने के लिए नहीं, हमारे पुरखों की जमीन और पावर प्लांट लगाते हैं। बाहर वाले, खनिज हमारी, कोयला हमारा, नदिया हमारी और लीज दूसरों को, यह स्थिति अब बदलने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news