रायपुर

पेसा कानून का ड्राफ्ट तैयार नहीं, जिनकी जिम्मेदारी थी उन्होंने नहीं सौंपे दस्तावेज-भूपेश
16-Oct-2021 6:22 PM
पेसा कानून का ड्राफ्ट तैयार नहीं,  जिनकी जिम्मेदारी थी उन्होंने नहीं सौंपे दस्तावेज-भूपेश

सिंहदेव का नाम लिए बिना वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेसा कानून को लेकर अब तक ड्राफ्ट तैयार नहीं है, जिनकी जिम्मेदारी थी, उन्होंने अब तक दस्तावेज नहीं सौंपे हैं।

श्री बघेल पाटन रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य क्षेत्र में यूपीए सरकार के नो-गो एरिया का पालन किए जाने की मांग पर कहा कि केन्द्र सरकार ने 452 वर्ग किलोमीटर की बात कही थी ,हम तो 1995 वर्ग किलोमीटर का दायरा रख रहे हैं।

उन्होंने सिंहदेव का नाम लिए बिना कहा कि पेसा कानून को लेकर अब तक ड्राफ्ट तैयार नहीं है। जिनकी जिम्मेदारी थी चर्चा करके ड्राफ्ट तैयार करना था, उन्होंने अब तक दस्तावेज नहीं सौंपे हैं, ये कौन लोग हैं आप जानते हैं।

प्रदेश कांग्रेस की बैठक में उठे विवाद पर श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सामंजस्य बिठाना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, पुनियाजी की जिम्मेदारी है कि इसकी व्यवस्था करते चलें।

कवर्धा घटना को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह द्वारा जन्मदिन नहीं बनाने पर कहा कि किसी घटना पर दुखी होना ठीक है,लेकिन क्या वो लखीमपुर की घटना से दुखी हैं , किसानों के प्रदर्शन से दुखी नहीं हैं। मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई बधाई देता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news