रायपुर

दशहरा पर्व पर आदित्य ने किया गया शस्त्र पूज
16-Oct-2021 6:28 PM
दशहरा पर्व पर आदित्य ने किया गया शस्त्र पूज

रायपुर, 16 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई की जीत असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा रावण दहन के रूप में हर्षोल्लास के साथ सफायर ग्रीन परिवार ने मनाया जिसमें आनंद मेला के साथ दशानन का दहन  शस्त्र पूजन का भी एक महत्वपूर्ण विधान हैं।

ंआठ वर्षीय बालक आदित्य राजे ने इस पूजन में अपनी सहभागिता पूरे तन्मयता के साथ दिया और समाज के सभी वर्गों से विनम्र आग्रह किया कि हम सब को भाई चारे के साथ साथ कोरोना नियमों का भी अनुसाशन का पालन करें। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य- अनुराग पांडे, महेंद्र बाफना, कौशल चौधरी, अभिषेक अग्रवाल ,विकास शुक्ला , सौरभ पाठक, पवन सिंह, अखिलेश सिंह एवं  दशहरा आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news