राजनांदगांव

कमला कॉलेज और ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम के बीच एमओयूू
16-Oct-2021 6:35 PM
कमला कॉलेज और ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम के बीच एमओयूू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव का एमओयू ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम स्किल बिल्ड एजुकेशन फाउंडेशन नवी मुंबई के साथ 7 अक्टूबर 2021 को हुआ।

इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक एवं डायरेक्टर डॉ. जयंत कुमार ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. जयसिंह साहू एवं नेक प्रभारी डॉ. हरप्रीत कौर गरचा उपस्थित थे। इस संबंध में आईबीएम से पत्राचार किया गया। डायरेक्टर जयंत कुमार ने बताया कि उनका 30 वैश्विक संगठनों से पार्टनरशिप है। जिसमें 12 भारतीय संगठन है, इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से कार्यस्थल पर कार्य करने हेतु तैयार किया जाता है। ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 3 से 6 माह का होता है और तकनीकी भाषा के साथ-साथ स्थानीय भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था द्वारा 7000 सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं एवं अब तक 5 लाख लोगों को स्किल बिल्ड प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। महाविद्यालय की छात्राओं के हित में यह बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news