जान्जगीर-चाम्पा

विद्यार्थी दिवस मना
16-Oct-2021 8:44 PM
विद्यार्थी दिवस मना

सक्ती, 16 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत 15 अक्टूबर को स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ति में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मोत्सव के अवसर को पूरे भारतवर्ष में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी  सक्ती मुख्य अतिथि रहे। इनके साथ अधिवक्ता दादू चंद्रा एवं एनसीसी ऑफिसर  जगत राम साहू  एवं एनसीसी के ट्रेनर अविनाश सिंह ठाकुर, पूर्णेश गबेल, जैनेंद्र सक्सेना पुष्पेंद्र यादव, राशि शर्मा, गौतम खर्रा के साथ एनसीसी के  कैडेट्स उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी  ने मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन परिचय बच्चों के समक्ष रखा। वह बच्चों को आवश्यकतानुसार कानून व धाराओं के संबंध में जानकारी दी। इनके द्वारा बच्चों के समक्ष अपना पूरा जीवन परिचय भी रखा गया। अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव भी साझा किया गया।

उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने लगन के साथ पढ़ाई करने और सत्य के रास्ते चलने की सलाह दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news