बस्तर

जनजातीय समुदाय को अधिक से अधिक दें शासकीय योजनाओं की जानकारी
16-Oct-2021 8:54 PM
जनजातीय समुदाय को अधिक से अधिक दें शासकीय योजनाओं की जानकारी

अफसरों की बैठक में राज्यपाल ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अक्टूबर।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जनजातिय समुदाय की उन्नति के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक उनके बीच पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यों की स्थानीय विश्राम भवन के सभाकक्ष में समीक्षा की।

बैठक में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं अन्य रोजगार मूलक कार्यों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन बस्तर के मार्गदर्शन में दरभा क्षेत्र की महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पपीता की सामुदायिक खेती एवं कॉफी खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उनके द्वारा कोण्डागांव जिले के सल्फीपदर गांव में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही काली मिर्च की खेती के अवलोकन की उत्सुकता भी जताई।
इस अवसर पर कमिश्नर  जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., सीसीएफ  मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर  रजत बंसल, कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्ड़ावी, जिला पंचायत बस्तर सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित सभी विभागों के संभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news