कोरिया

नवीन जिला अस्पताल निर्माण जल्द शुरू, नया मातृ और शिशु अस्पताल भी बनेगा, संसदीय सचिव और कलेक्टर की पहल रंग लाई
16-Oct-2021 10:21 PM
नवीन जिला अस्पताल निर्माण जल्द शुरू, नया मातृ और शिशु अस्पताल भी बनेगा, संसदीय सचिव और कलेक्टर की पहल रंग लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 16 अक्टूबर। कोरिया जिलामुख्यालय में 200 बिस्तरीय सर्व सुविघायुक्त नवीन जिला अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए 35 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत होने के उपरांत सीजीएमएससी द्वारा भवन निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके निर्माण को लेकर भूमि को लेकर तमाम कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी। टेंडर उपरांत जल्द ही जिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही नवीन 50 बिस्तरीय मातृ और शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य भी साथ ही होगा

संभावना है कि नये वर्ष 2022 के शुरूआती समय में ही जिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। जानकार के अनुसार 35 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन जिला अस्पताल भवन के लिए सबसे पहले संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की पहल पर कंचनपुर में स्थान का चयन किया गया था, उसके बाद तत्कालिन कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने स्थल परिवर्तन कर बीच शहर में कॉलेज के पास मुख्य मार्ग स्थित अदला बदली की भूमि का चयन कर दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया और उनका स्थानांतरण के बाद नव पदस्थ कलेक्टर श्याम धावड़े ने दो स्थानों को देखा और कंचनपुर पर ही नवीन जिला अस्पताल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की, जिसके बाद नवीन जिला अस्पताल के लिए कुछ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण कर भूमि को अदला बदली की गई, तमाम प्रक्रिया के बाद राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया अनुमति के बाद अब नवीन जिला अस्पताल का ग्लोबल टेंडर लग गया है। गौरतलब है कि कोरिया जिले का गठन होने के बैकुंठपुर में 100 बिस्तरीय अस्पताल बाद अब 200 बिस्तरीय नवीन जिला अस्पताल भवन का निर्माण होगा। जानकार के अनुसार जिला अस्पताल भवन बन जाने के बाद जिले के लोगों केा सभी तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। जिससे कि जिलें के लोगों को यहॉ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। आम जनों के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को यहॉ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगा। विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा होगी।

तीन मंजिला होगा जिला अस्पताल भवन

कोरिया जिले का जिला अस्पताल भवन के प्रस्तावित नक्शे के अनुसार जिला अस्पताल भवन तीन मंजिला होगा। जिसमें सभी तरह की आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगा। बनने वाले नये जिला अस्पताल से अलग एक नया बच्चों व महिलाओं का अस्पताल का निर्माण भी होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। नवीन जिला अस्पताल में सभी विभागों के महिला पुरूष वार्ड होंगे। तमाम तरह की जांच की सुविधा के लिए कक्ष बनाये जायेंगे इस तरह एक ही छत के नीचे सभी तरह के चिकित्सा जांच व उपचार की सुविधा होगी। 

ट्रामा सेंटर की सुविधा होगी

जानकारी के अनुसार नवीन जिला अस्पताल भवन में ही ट्रामा सेंटर की सुविधा होगी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पूर्व में भी ट्रामा सेंटर की मांग उठ रही थी जो कि अब नवीन जिला अस्पताल भवन बनने के साथ ही यह भी पूरा किया जायेगा। ट्रामा सेंटर में अत्याधुनिक चिकित्सक उपकरण से लैस केंद्र होगा, कई विशेषज्ञ चिकित्सक होगे। जहां पर सभी तरह के आकस्मिक घटना, दुर्घटना से पीडितों को तत्काल उपचार की सुविधा होगी।

आमतौर पर महानगरों में यह सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन ऐसी सुविधा कोरिया जिला मुख्यालय में भी आने वाले समय में शुरू हो सकेगा।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news