बलरामपुर

पत्थलगांव घटना को लेकर कुसमी में स्वस्फूर्त दुकानें रहीं बंद
16-Oct-2021 10:37 PM
 पत्थलगांव घटना को लेकर कुसमी  में स्वस्फूर्त दुकानें रहीं बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी,16 अक्टूबर। आज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विकासखंड कुसमी में पत्थलगांव की घटना को लेकर स्वस्फूर्त दुकानें दिनभर बंद रहीं। नगर बंद का असर पूर्णत: देखने को मिला। मुआवजे व कई मांगों पर जोर देते हुए शत-प्रतिशत बंद में एकता का परिचय देकर सभी समुदाय सहित व्यापारियों ने भी भरपूर साथ दिया। सभी वर्गों ने स्थानीय बसस्टैंड में एकत्रित होकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

   विदित हो कि पत्थलगांव घटना को लेकर शनिवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के बाद दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व जनपद पंचायत कुसमी के पूर्व उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने एक दिवसीय कुसमी नगर बंद का आह्वान किया था तथा सभी से इस विषम परिस्थिति में सहयोग की अपील की थी। इस बंद को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग ने अपना पूर्ण सहयोग देकर शनिवार को दिन भर अपनी-अपनी दुकानों-प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

जन्मजय सिंह सहित कई लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई है, प्रशासन को जानकारी के बावजूद भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग रखी कि मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी ओर घायलों को 25-25 लाख मुआवजा दिया जाए तथा मामले पर उच्च स्तरीय जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रभारी एसडीएम कुसमी प्रवेश पैकरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौपने के दौरान सैकड़ों व्यापारियों के साथ जन्मजय सिंह ,उमेश्वर ओझा, राकेश भारती, अरविंद तिवारी , विकेश साहू, दुर्गेश गुप्ता, मोहमद शमीम, उपेंद्र सिंह, अर्जुन यादव, विनय यादव, श्रवण यादव, मोहमद आजाद खान, मो. नईम, मो. तौकित खान, संजय यादव, अजय प्रताप सिंह, नवीन सिंह ,बालेश्वर राम, पवन सोनी, संजय गुप्ता, राजू गुप्ता, जफर, प्रदीप गुप्ता सहित काफी संख्या में युवा वर्ग व नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news