राजनांदगांव

शराब दुकान में डकैती की घटना में एक संदिग्ध और कार बरामद
17-Oct-2021 11:31 AM
शराब दुकान में डकैती की घटना में एक संदिग्ध और कार बरामद

 

डोंगरगढ़ के कटली देशी-विदेशी शराब दुकान लूटपाट के आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित कटली में संचालित देशी-विदेशी सरकारी शराब दुकान में असफल डकैती की घटना के आरोपियों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। इस कांड में शामिल एक संदिग्ध को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं वारदात में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपियों ने कार को घुमका क्षेत्र के उपरवाह के पास छोड़ दिया था।

पुलिस ने नाकेबंदी के बाद कार को जब्त किया है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को करीब आधा दर्जन अज्ञात डकैतों ने शराब दुकान में तोडफ़ोड़ करते दो लॉकर को उठा लिया। फरार होने के दौरान दोनों लॉकर को छोड़ दिया। जिसमें से एक लॉकर में पुलिस को 16 लाख रुपए सुरक्षित मिला। एक लॉकर खाली था। अज्ञात लुटेरों ने गद्दीदारों के साथ मारपीट भी की। वहीं शराब की बोतलों को तोड़ा। इधर सघन तलाशी अभियान के बीच उपरवाह में पुलिस को एक कार मिली। टाटा कंपनी की टियागो कार को कब्जे में लेकर  पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है।

सूत्रों का कहना है कि आरोपियों तक पुलिस जल्द ही पहुंचेगी। अगले एक-दो दिन में पूरे घटनाक्रम में शामिल आरोपियों को दबोच लेगी। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंच गई है। इस बीच शराब दुकान में जिस तरह से लूटपाट की गई है, पुलिस उसकी भी घटना की जांच कर रही है। पुलिस का अलग-अलग बिन्दुओं पर तथ्यों को खंगाल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news