राजनांदगांव

बच्चों के पठन, लेखन, गणितीय व बौद्धिक कौशल, सामान्य ज्ञान को परखा
17-Oct-2021 5:58 PM
बच्चों के पठन, लेखन, गणितीय व बौद्धिक कौशल, सामान्य ज्ञान को परखा

एपीसी, बीईओ, बीआरसी ने किया शालाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय शालाओं के नियमित रूप से प्रांरभ होने के बाद से विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर सुधारने और उनके बौद्धिक कौशल का आंकलन करने विभागीय अधिकारियों को लगातार शालाओं का दौरा एवं निरीक्षण करने निर्देशित किया गया है ।

 इसी तारतम्य में कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन राजनांदगांव में पदस्थ एवं मोहला-मानपुर विकासखंड के नोडल अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी मानपुर जाहिदा खान ने वनांचल क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने मोहला क्षेत्र के प्राथमिक शाला एकटकन्हार, प्राथमिक शाला कोहडापार, प्राथमिक शाला पांडरवानी एवं पूर्व माध्यमिक शाला पांडरवानी का निरीक्षण किया गया। मानपुर के भर्रीटोला ग्राम स्थित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं का भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों की शाला समय में शालाओं में उपस्थिति, शालाओं में मास्क, सैनिटाईजर और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शालाओं में स्वच्छता, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, बच्चों के पठन, लेखन, गणितीय एवं बौद्धिक कौशल, सामान्य ज्ञान को परखा। अधिकारियों ने विभिन्न शालाओं में निरीक्षण के समय मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता को परखने भोजन बनाने प्रयुक्त स्थल का भी निरीक्षण किया। साथ ही कक्षाओं में जाकर अधिकारियों ने छात्रों से रोचक प्रश्न पूछकर उनके शैक्षणिक एवं सामान्य ज्ञान को भी परखा।

निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों के नाम अंकित करने के निर्देश भी दिए गए।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रीटोला मानपुर में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्राचार्य देवांगन को शासन के निर्देशानुसार शनिवार को सुबह की पाली में शाला संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढ़ाने शनिवार को पीटी,  खेलकूद एवं आउटडोर गेम्स आदि संचालित करवाने के निर्देश भी दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news