दन्तेवाड़ा

वेतन लंबित, इंटक ने दी आंदोलन की चेतावनी
17-Oct-2021 5:59 PM
वेतन लंबित, इंटक ने दी आंदोलन की चेतावनी

यूनियन के पदाधिकारियों ने बोनस लौटाया, 2 दिनों में वेतन नहीं देने पर भूख हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 अक्टूबर। मजदूर हितों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाली मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने एक बार फिर गांधीवादी तरीके से बचेली के ठेका श्रमिकों और किरंदुल परियोजना में कार्यरत अपोलो की नर्सिंग स्टाफ़ के माह भर से लंबित वेतन पर एनएमडीसी प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि एनएमडीसी में नियमित कर्मचारियों के साथ एक बड़ा वर्ग ठेका श्रमिकों का भी है, जो उत्पादन और देश के विकास में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपना सकारात्मक योगदान दे रहा है,  वहीं किरंदुल परियोजना में कार्यरत अपोलो नर्सिंग स्टाफ़ ने भी वैश्विक महामारी के दौर में लगातार विगत दो वर्षों से दिन-रात एक कर अपनी सेवायें क्षेत्र को दी, मगर यूनियन के संज्ञान में आया है कि महीने के आधे दिवस बीत जाने के पश्चात भी नर्सिंग स्टाफ़ वेतन की समस्या से जूझ रही है, वहीं ठेका श्रमिकों को भी लंबित वेतन भुगतान नहीं हुआ है।

बीते वर्ष भी ठेका श्रमिकों के त्यौहार में बोनस को लेकर इंटक ने मोर्चा खोला था और सख्त तौर पर प्रबंधन को हिदायत दी थी कि जो ठेकेदार ठेका श्रमिकों के वेतन और बोनस में लापरवाही बरतेगा, उसे परियोजना में कार्य नहीं करने दिया जाएगा।

 नवरात्र के समापन के पश्चात तक ठेका श्रमिकों का वेतन उनके खाते में न पहुंचने पर मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी आशीष यादव और देबाशीष पॉल  ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपना बोनस प्रबंधन को चेक के माध्यम से लौटते हुये चेतावनी दी है कि आगामी 2 दिवस के भीतर ठेका श्रमिकों और किरंदुल अपोलो नर्सिंग स्टाफ का लंबित वेतन नहीं दिया गया तो मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के दोनों पदाधिकारी प्रशासनिक भवन बचेली स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

आशीष यादव ने बताया कि लगातार विभागाध्यक्षों के संज्ञान में मामले को लाने के बावजूद प्रबंधन की बेरुखी की वजह से मजदूर संगठन ने यह रास्ता इख्तियार किया है। ठेका श्रमिक और नर्सिंग स्टाफ सदैव हमारी सहयोगी रही है और समय-समय पर संगठन भी इनके हितों की लड़ाई लड़ता रहा है, ऐसे में एक घर में खुशी का माहौल हो और दूसरे तरफ आर्थिक तंगी का आलम हो तो हम कैसे खुशी मना सकते हंै। इसी वजह से बचेली मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन शाखा के दोनों पदाधिकारियों ने अपना बोनस चेक प्रबंधन को लौटते हुये प्रबंधन से मांग की है कि आगामी 2 दिनों के भीतर यदि ठेका श्रमिकों को बकाया और किरंदुल अपोलो नर्सिंग स्टाफ को लंबित वेतन नहीं दिया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news