दुर्ग

अपने भीतर के रावण को मारने की जरूरत-दीपक
17-Oct-2021 6:38 PM
अपने भीतर के रावण को मारने की जरूरत-दीपक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अक्टूबर।
न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में धूमधाम से दहशरा पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक दुबे सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नाकर राव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में क्षितिज चंद्राकर मौजूद थे। विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद हेमा शर्मा एवं  दीपक साहू थे।

भव्य आतिशबाजी के साथ 25 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। छत्तीसगढ़ के लोकगीत के प्रसिद्ध कलाकार कुलेश्वर ताम्रकार ने अपनी प्रस्तुति दी। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में भव्य आतिशबाजी की गई।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि दीपक दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने भीतर के रावण को जिसका कद लगातार बढ़ता जा रहा है। हमें मारने की आवश्यकता है। अपने अंदर के राम को जगाने की आवश्यकता है। यही इस पर्व की सार्थकता एवं संदेश है।

कार्यक्रम अध्यक्ष रत्नाकर राव ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी एवं इस पर्व के मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि क्षितिज चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान में समाज में व्याप्त बुराई अहंकार महंगाई अत्याचार अनाचार रूपी रावण को मारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को विशेष अतिथि हेमा साहू एवं दीपक साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एके खान एवं कुलवंत सिंह भाटिया ने किया।  रामलीला मंडली द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे नकुल महलवार ने संचालित किया।

इस अवसर पर न्यू तरुण खेल एवं सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों में अनुज दुबे, तुषार नीले लीलाधर पाल, अनिल वर्मा, सन्जु नामदेव, सतीश पांडे, रवि मंडले, राजकुमार हिर्वनी, सोनू मानिकपूरी, निर्मल चंद्रकार, गोल्डी साहू, अमित देवांगन, रवि केवल्तानी, राजा बेदी, बन्टी शर्मा, पवन चंद्राकर, धीरज साहू, अतित खन्डेलवाल, पंकज चंद्राकर, रेहान खान, सोहिल खान, अंश बाबू, मो.आशीफ, आनन्द कपूर ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, चिरंजीव माही, अविनाश सहगल, मानस देवांगन, नीरज राठौड़, ज्ञानू दुबे, दिलेश देशमुख, प्रितम देशमुख, राहुल, विजय, रोशन साहू, सन्तोष बनवासी, आयुष तिवारी, नीतिन जैन, गौरव राजपूत, हेमंत पाल, मंगेश एवं मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news