बलौदा बाजार

शिवरीनारायण मठ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गद्दी महोत्सव
17-Oct-2021 6:45 PM
शिवरीनारायण मठ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गद्दी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 17 अक्टूबर।
टेम्पल सिटी शिवरीनारायण मठ में छत्तीसगढ़ के महामंडलेश्वर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास की उपस्थिति में गद्दी महोत्सव हमेशा की भांति उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया, जिसमें नगर सहित अंचल के दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए लोग बड़ी श्रद्धा भक्ति पूर्वक शामिल हुए इस अवसर पर भगवान शिवरीनारायण के दरबार में हाजिर हुए राजेश्री महंत जिनसे दर्शनार्थियों नें अभिवादन कर आशीर्वाद लिया।

चित्रोत्पला गंगा के तट पर युग युगांतर से विराजित भगवान शिवरीनारायण की नगरी में गद्दी महोत्सव का पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया, जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु जन सहित नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयादशमी की पावन बेला में हर वर्ष मनाए जाने वाला गद्दी महोत्सव का पर्व शिवरीनारायण मठ मंदिर में बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग शाम 5 बजे रायपुर से सीधे शिवरीनारायण मठ पहुंचे यहां पहले से ही प्रतीक्षारत लोगों ने उनसे भेंट मुलाकात की, शाम 5:30 बजे भव्य शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ मठ मंदिर से जनकपुरी के लिए निकाली गई जो कि मध्य नगरी चौक एवं मेला ग्राउंड से होते हुए शाम 6 बजे जोगीडीपा पहुंचा, यहां पूरे विधि- विधान से शमी वृक्ष की पूजा की गई तत्पश्चात सभी श्रद्धालु जन हनुमान जी के दर्शन के लिए उपस्थित हुए लोगों ने एक दूसरे को सोन पत्ती बांट करके अभिवादन किया। शोभायात्रा शाम 7 बजे पुन: शिवरीनारायण मठ वापस होने के पश्चात गद्दी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। होम- हवन संपन्न होने के बाद गद्दी स्थल की सात परिक्रमा करके राजेश्री महन्त जी महाराज गद्दी पर विराजित हुए।

जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने तिलक लगा कर के आरती की एवं शाल, श्रीफल, द्रव्य भेंट कर पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम दास महाराज, ज्ञान दास नागा सहित अनेक संत महात्माओं ने बारी-बारी से पूजा अर्चना करके महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित नगर वासियों एवं आसपास के क्षेत्र से तथा दूर दराज से पधारे हुए श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी श्रद्धा भक्ति पूर्वक अपनी बारी का लाइन में खड़े होकर प्रतीक्षा की एवं पूजा अर्चना करके साल, श्रीफल, द्रव्य, वस्त्र आदि भेंट कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया! अंतत: राजेश्री महन्त महाराज श्रद्धालुओं सहित बाजे-गाजे के साथ भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए,भगवान की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की तत्पश्चात बड़े मंदिर की परिक्रमा करते हुए चंद्रचूर्ण महादेव, राम जानकी मंदिर होते हुए मठ मंदिर पहुंचे।

यहां भगवान जगदीश्वर की पूजा अर्चना कर पूर्वाचार्यों के चरण पादुका स्थल एवं तुलसी चौरा की परिक्रमा करते हुए मठ में अपने स्थान पर विराजित हुए। दशहरा के पावन अवसर पर नगर वासियों का तांता लगा हुआ था! राजेश्री महन्त महाराज ने समस्त छत्तीसगढ़ तथा देश वासियों को दशहरा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस अवसर पर विशेष रूप से शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मठ मंदिर के ट्रस्टी बृजेश केसरवानी, वीरेंद्र तिवारी, भागवत तिवारी, दिलीप तिवारी  नगर पंचायत शिवरीनारायण के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पार्षद रीना तिवारी, सुबोध शुक्ला, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, ज्ञानेश शर्मा, कल्याण सिंह बर्मन, हरिभूमि जांजगीर के ब्यूरो प्रमुख अभिषेक शुक्ला, राजू शर्मा, निरंजन लाल अग्रवाल, देवा लाल सोनी, ओम प्रकाश सुलतानिया, रामखेलावन तिवारी, शंकर खंडेलिया, शैलेंद्र कौशिक, आशुतोष शास्त्री, बलराज शुक्ला, राम लाल यादव, सेठ किरोड़ीमल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, लाडली मोहन शर्मा, अशोक दुबे, राधेश्याम सोनी, आशीष केसरवानी, राकेश केसरवानी, छायाकार सोनी, जुगल केसरवानी सहित अनेक गणमान्य जन, पुलिस प्रशासन से थाना शिवरीनारायण के स्टाफ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news