महासमुन्द

चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे 3 हिरासत में, 5 वाहन बरामद
17-Oct-2021 6:56 PM
चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे 3 हिरासत में, 5 वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अक्टूबर।
चोरी की बाइक बेचने बस स्टैंड में ग्राहक तलाश रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। ये तीनों चोरी की बाइक बेचने के लिए घूम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल की टीम ने तीनों को धर दबोचा। आरोपियों से 5 बाइक जब्त की गई है।

आरोपियों ने छग सहित ओडिशा में भी चोरी की है। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महासमुंद और एक फिं गेश्वर के कोसमखुंटा का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार बाइक चोरी के आरोप में ग्राम कनेकेरा महासमुंद निवासी सियाराम (24), हेमंत उर्फ  सोनू (21), कोसमखुंटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद निवासी चंद्रहास उर्फ चंदू (21) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए स्थानीय बस स्टैंड आए थे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा और उक्त बाइक के संबंध में कागजात मांगा, लेकिन युवकों के पास कागजात नहीं था। तीनों ने चोरी का अपराध कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चार बाइक जब्त की गई।

पुलिस को आरोपी सियाराम ने बताया कि अपने साथी हेमंत उर्फ  सोनू साहू ग्राम कनेकेरा के साथ मिलकर एक माह पूर्व ग्राम चुरकी मोड़ के पास बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 06के 3506 एवं होण्डा शाइऩ क्रमांक सीजी 06जी 4130 को ग्राम मोंगरा के एक घर के पास से चोरी किया है। इसी तरह एक माह पूर्व आरोपी सीयाराम सिन्हा अपने साथी चंद्रहास उर्फ चंदू ग्राम कोसमखुंटा के साथ प्रार्थी तामेश्वर कोसरे ग्राम कनेकेरा के घर से एक मोबाइल एवं 10 हजार रुपए नगदी चोरी की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news