महासमुन्द

डांस स्पर्धा, कई जिलों के कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कृत
17-Oct-2021 7:05 PM
डांस स्पर्धा, कई जिलों के कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 अक्टूबर।
ग्राम सोनासिल्ली में दुर्गा उत्सव के अवसर पर ग्रुप ऑफ एंटरटेनमेंट की ओर से डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के एकल डांस में 20, युगल डांस 13, और ग्रुप डांस में 15 ग्रुप शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के सरपंच चोपलाल चौधरी ने की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रीतम साहू, सादराम पटेल, रेवाराम पटेल, जाम सिंह दीवान, भारत सिंह दीवान उपस्थित थे। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की विशेष मांग पर सांस्कृतिक भवन व व्यायाम शाला निर्माण की घोषणा की। मंच संचालन जीतराम यादव ने किया। वहीं प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शिव लाल विश्वकर्मा, चोपलाल चौधरी, राजेंद्र धीवर, घनश्याम ठाकुर, विजय पटेल, भूषण देवांगन उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के ग्रुप स्पर्धा में प्रथम स्थान पर मयूरी ग्रुप सारंगढ़, द्वितीय लव इज लाइफ  रायगढ़, तृतीय प्रतिभा ग्रुप जांजगीर चांपा और चौथा स्थान एनटीआर ग्रुप कोरबा ने हासिल किया। इसी तरह युगल डांस में प्रथम पवन.हिना रायपुर, द्वितीय अम्रपाली बिलासपुर, तृतीय सोनी.हिना तेंदूकोना, चतुर्थ लोक कला मंच पामगढ़ रहे। इसी तरह एकल डांस में प्रथम सरोज राजनांदगांव, द्वितीय पूजा साहू रायपुर, तृतीय स्मिता खरियार रोड, चतुर्थ यादिति साहू राजिम रहीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विजय पटेल, उपाध्यक्ष हृदय दीवान, सचिव अशोक तारक, सहसचिव दुष्यंत यादव, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, लक्की यादव, अश्वनी ध्रुव, हरीश पटेल और सदस्यों का योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news