कांकेर

कोरोना से मृत 14 परिवारों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता
17-Oct-2021 7:06 PM
कोरोना से मृत 14 परिवारों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता

कांकेर, 17 अक्टूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से अंतागढ़ तहसील के कोरोना से मृत 14 व्यक्तियों के आश्रितों के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि मृतकों के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से तहसीलदार अंतागढ़ द्वारा अंतरित की जाएगी।

कलेक्टर  चन्दन कुमार द्वारा कोरोना से मृत अंतागढ़ तहसील के अंतागढ़ निवासी 65 वर्षीय हरिलाल सोनी के निकटतम परिजन देवेन्द्र सोनी, आमाबेड़ा निवासी 38 वर्षीय मृतक राजूराम नाग के आश्रित भुनेश्वरी, ग्राम तेलंगा निवासी संपत मरापी की पत्नी रमायबाई, ग्राम हिन्दुबिनापाल कदमपारा निवासी दामिनी पटेल के निकटतम आश्रित रामबाई पति मदनूराम, ग्राम कोलर निवासी टंकेश्वर नाग की उनकी पत्नी अनिता, ग्राम गेडग़ांव निवासी तुलसीराम कोरेटी की पत्नी जैनबाई, अंतागढ़ निवासी अनूप कुमार देहारी की पत्नी सजनी देहारी, अनिल कुमार पोर्ते की पत्नी पुष्पा पोर्ते एवं मिथिलेश यादव के परिजन कृष्ण कुमार यादव तथा ग्राम किरकेपलारी निवासी सुकदीबाई कोर्राम के परिजन अच्छनसिंह, अंतागढ़ के तुकाराम पटेल की पत्नी नंदबती, ग्राम ताड़ोकी निवासी तिलकराम साहू के आश्रित ज्ञानेश्वर, अंतागढ़ के शैलेष के आश्रित ममता जैन और ग्राम बड़ेतोपाल निवासी 60 वर्षीय सोनऊराम की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी बतीबाई के लिए 50-50 हजार रूपये का आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।

स्वीकृत सहायता राशि सभी हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news