दुर्ग

बारिश खत्म होने के साथ ही मनरेगा के बंद कार्य खुलने लगे
17-Oct-2021 7:40 PM
बारिश खत्म होने के साथ ही मनरेगा के बंद कार्य खुलने लगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 अक्टूबर। बारिश खत्म होने के साथ ही मनरेगा के बंद कार्य खुलने लगे हैं। सभी ग्राम पंचायतों को मनरेगा के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों से मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव मंगाए गए हैं। गौरतलब है कि बरसात शुरू होने के साथ ही मनरेगा के मिट्टी के कार्यों सहित बहुत से कार्य बंद हो गए थे। भवन निर्माण, वृक्षारोपण के कुछ कार्य ही चल रहे थे. 10 दिनों पूर्व तक जिले भर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में लगभग 600 मजदूर ही कार्यरत है। इनमें ज्यादातर मनरेगा के तहत किए गए वृक्षारोपण के रखरखाव व भवन निर्माण के कार्यों में संलग्न थे। जानकारी के अनुसार बारिश खत्म होने के बाद मनरेगा के काम खुलने से जिले के 304 ग्राम पंचायतों में से 173 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं।

इन कार्यों में वर्तमान में लगभग 3000 मजदूर कार्य कर रहे हैं। 2 दिन पूर्व तक की स्थिति में 2675 मजदूर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे थे। इनमें धमधा ब्लाक के 119 में से 67 ग्राम पंचायतों में156 कार्य चल रहे हैं। इनमें 745 मजदूर कार्यरत है। इसी प्रकार दुर्ग विकासखंड के 73 में से 58 ग्राम पंचायतों में चल रहे 123 कार्यों में 1231 मजदूर को रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। वही पाटन विकासखंड के 112 ग्राम पंचायतों में से 48 ग्राम पंचायतों में 80 कार्य चल रहे हैं। इनमें 701 मजदूर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में ज्यादातर वृक्षारोपण के रखरखाव भवन निर्माण आदि के कार्य चल रहे हैं। अब बारिश खत्म होने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए मिट्टी के भी कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कहीं-कहीं इसके तहत नाली निर्माण शुरू किए जा रहे हैं। यह बताना लाजमी है कि गत वर्ष एक ही दिन में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 80 हजार से अधिक मजदूरों को मनरेगा के तहत जिले में रोजगार उपलब्ध हो रहे थे, जिसके अनुरूप ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को मनरेगा से रोजगार सुलभ हो सके इसके प्रयास किए जा रहे हैं। अभी भी जिले के लगभग आधे ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चालू नहीं हो पाए हैं, जहां भी मनरेगा के कार्य चालू करने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news