दुर्ग

सुबह आयुक्त पहुंचे नल घर, पानी खुलने के समय और टंकी में पानी के लेवल का निरीक्षण किया
17-Oct-2021 7:40 PM
 सुबह आयुक्त पहुंचे नल घर, पानी खुलने के समय और टंकी में पानी के लेवल का निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 अक्टूबर। आयुक्त हरेश मंडावी ने शनिवार को नलघर पहुंचे। उन्होंने शहर में पानी व्यवस्थाओं को लेकर सभी जलप्रदाय अफसरों को निर्देश दिए कि सुबह शहर में नल खुलने के समय अधिकारी फील्ड रहकर देखेंगे, वार्डों में समस्या क्यों आ रही है।

 अमृत मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किए। इस दौरान जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, पीएचयू शेखर वर्मा, पद्मनाभपुर पानी टंकी और शनिचरी बाजार पानी टंकी को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान शक्ति नगर के नागरिकों ने आयुक्त को बताया कि कुछ जगहों पर 10-15 घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने नागरिकों की समस्यों को देखते हुए इन घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सुधार की जरूरत है वहां लेटलतीफी न करें।

शक्ति नगर में कुछ गलियों में पानी की समस्याएं है। उस गली में पानी टंकी के बाजू से लगभग 50-75 मीटर लाइन डालने की जरूरत है। उन्होंने शीघ्र लाइन डालने एवं कैलाशनगर के कुछ एरिया में पाइप लाइन डालने के लिए अमृत मिशन के टीम को निर्देशित किए और चार दिनों के भीतर पानी की समस्यों को खत्म करने निर्देश दिए. निगम आयुक्त ने नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के अलावा अमृत मिशन के पूरी टीम को निर्देशित किया कि शनिचरी बाजार पानी टंकी, पद्मनाभपुर पानी टंकी का निरीक्षण कर अवगत कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news