सरगुजा

85 लाख की लागत से बनेगा रामगढ़ सामुदायिक भवन
17-Oct-2021 10:35 PM
85 लाख की लागत से बनेगा रामगढ़ सामुदायिक भवन

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 17 अक्टूबर। डीएमएफ मद से 85 लाख रुपये से बनने वाले रामगढ़ सामुदायिक भवन का भूमिपूजन उदयपुर में विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा किया गया। ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव का आभार व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत उदयपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम शनिवार दोपहर 1 बजे आयोजित था, जिसमें विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने यहाँ बनने वाले सामुदायिक भवन की पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने इस निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

सिद्धार्थ सिंहदेव ने कहा कि 15 साल लगातार प्रयास के बाद यह अवसर आया है कि भवन निर्माण होने से लोगों को काफ़ी सुविधा मिलेगी, ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर मंत्री सतत प्रयत्नशील है। कोरोनाकाल में भी हमारे मंत्री जी ने ग्रामीण विकास के लिए कार्य किये हंै, और सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, सरपंच श्रीमती सोनश्री, विभा सिंह, उपसरपंच शेखर सिंह देव, मनीष पाण्डेय,ओम प्रकाश, बबन रवि, द्वारिका यादव, जगदीश जायसवाल, धर्मेंद्र, रोहित टेकाम, विनोद सिंह, रवि, विजेंद्र, सोनू, संतोष गुप्ता सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news