जशपुर

दुर्गा शोभायात्रा में लोगों को रौंदने वाली गाड़ी का मालिक एमपी से बंदी
17-Oct-2021 10:40 PM
   दुर्गा शोभायात्रा में लोगों को रौंदने वाली गाड़ी का मालिक एमपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 17 अक्टूबर।  दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में लोगों को रौंदने वाली गाड़ी के मालिक को आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि15 अक्टूबर को जिला-जशपुर के थाना-पत्थलगांव नगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभायात्रा में एक मैरून रंग की जायलो कार एमपी18 सी 5319 के ड्रायवर ने बहुत तेजी से चलाते हुए लोगों के ऊपर गाड़ी को चढ़ाकर रौंदते हुए भाग गया, जिससे दुर्घटना से घायल गौरव अग्रवाल (20) पत्थलगांव की शासकीय अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई एवं अन्य 17 व्यक्ति घायल हो गये।

उपरोक्त घटना में धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने से धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त जायलो कार एमपी18 सी 5319 के मालिक गौतम सिंह के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से तत्काल विशेष पुलिस टीम द्वारा सिंगरौली(म. प्र.) जाकर आरोपी गौतम सिंह (65) मेगामार्ट के सामने नवानगर सिंगरौली (म.प्र) से अभिरक्षा में लेकर 17 अक्टबूर को गिरफ्तार कर 14 दिवस की न्यायिक रिमांड में भेजा गया। विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना हेतु ओडिशा की ओर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news