बलौदा बाजार

14 हाथियों का दल पहुंचा गांव, किसानों की फसल रौंदी
18-Oct-2021 6:17 PM
14 हाथियों का दल पहुंचा गांव, किसानों की फसल रौंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 18 अक्टूबर।
बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल से सटे गांव सलिहा मलुहा में एक साथ 14 हाथियों का दल देखा गया है। जिसने 4 किसानों के करीब 5 एकड़ की फसल को खाकर तथा रौंदकर बर्बाद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 16 अक्टूबर को 14 हाथियों का दल मलुहा से सलिहा सडक़ रास्ते में देखा गया है। काफी तादाद में हाथियों के एकसाथ दस्तक से ग्रामीणों में जान माल के नुकसान की दहशत और खलबली मच गई। बताया गया है कि गांव से सटे 4 किसानों के 5 एकड़ करीब फसल को नुकसान पहुंचाकर जंगल की ओर चले गए।

ग्रामीणों सहित किसानों ने इसकी सूचना तत्काल परिक्षेत्र कार्यालय बिलाईगढ़ को सूचना दे दी है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई तथा उपवन मण्डल अधिकारी कसडोल विनोद ठाकुर को तत्काल इसकी सूचना दे दी गई है। जिनके निर्देश पर रविवार को ही परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कर्मचारी भेजकर क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। साथ ही आसपास के ग्रामों को मुनादी कराकर सतर्क किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news