कोरिया

दीपावली के पहले एसडीएम कार्यालय की विधायक ने दी सौगात
18-Oct-2021 7:26 PM
दीपावली के पहले एसडीएम कार्यालय की विधायक ने दी सौगात

डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर बनाए गए प्रथम एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 18 अक्टूबर।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खुलवाकर दीपावली के पहले एक बड़ी सौगात दी है। केल्हारी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के लिए प्रथम एसडीएम डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर बनाए गए हैं।

विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी को उपखंड (अनुविभाग) का दर्जा दिलाने का जो वादा किया था। वह पूरा कर अपना वादा निभाया है। विधायक गुलाब कमरों कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी। जिस मांग पर तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केल्हारी को एसडीएम कार्यालय की सौगात दे दी है।

शासन के निर्देशानुसार कोरिया कलेक्टर एक आदेश जारी कर प्रशासनिक कसावट को ध्यान में रखते हुए केल्हारी तहसील को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का दर्जा देते हुए प्रथम एसडीएम के रूप में डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर की पदस्थापना की है। केल्हारी में एसडीएम कार्यालय खुलने से केल्हारी क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और इस बड़ी सौगात के लिए केल्हारी क्षेत्रवासियों ने विधायक गुलाब कमरों एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति अपना आभार प्रगट किया है।

विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधायकी  काल में केल्हारी को सबसे पहले पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाया उसके बाद नवीन तहसील भवन के लिए राशि उपलब्ध कराई और अब अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय खुलवाकर एक बहुत बड़ी सौगात केल्हारी क्षेत्रवासियों को दी है। अब केल्हारी क्षेत्र के  30 - 35 ग्रामों के ग्राम वासियों को राजस्व के मामलों के लिए एसडीएम कार्यालय मनेंद्रगढ़ नहीं आना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही राजस्व के मामलों का निपटारा हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि जब से विधायक गुलाब कमरो विधायक के रूप में निर्वाचित होकर सामने आए हैं। तब से उनके द्वारा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का तेज गति से लगातार विकास किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता को एक से बढक़र एक सौगात दी जा रही है।

विधायक गुलाब कमरों ने केल्हारी तहसील को एसडीएम कार्यालय का दर्जा प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news