बलौदा बाजार

दुर्गा विसर्जन में जाते धुमाल पार्टी की गाड़ी पलटी, 21 घायल
18-Oct-2021 7:30 PM
दुर्गा विसर्जन में जाते धुमाल पार्टी की गाड़ी पलटी, 21 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 अक्टूबर।
बलौदाबाजार सिमगा बिलासपुर के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में जा रही धुमाल पार्टी की  मेटाडोर रविवार दोपहर लिमतरा के लल्ली ढाबा के पास पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 21 लोग घायल हुए हैं, 20 घायलों को सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इनमें से 12 गंभीर घायलों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद मेटाडोर चालक फरार है।

जानकारी के अनुसार रायपुर से धुमाल पार्टी बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में धुमाल बजाने के लिए रविवार को मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 डीडब्लू 8627 से निकली थी। मेटाडोर में दुर्ग की हनुमान कृपा धुमाल पार्टी का सामान बंधा हुआ था। भाटापारा शहर से 17 किमी और सिमगा से 18 किलोमीटर दूर रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम लिमतरा में लल्ली ढाबा के पास दोपहर लगभग तीन बजे मेटाडोर ओवरटेक के चक्कर में नियंत्रण से बाहर हो गई और सडक़ किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।

वाहन में ड्राइवर समेत धुमाल पार्टी के लगभग 21 लोग मौजूद थे। जिन्हें चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल आसपास क्षेत्र के एंबुलेंस व सिमगा अस्पताल के एंबुलेंस के माध्यम से सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद 12 गंभीर मरीजों को रायपुर के डा. आंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है।

सिमगा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि बिलासपुर के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर से धुमाल पार्टी मेटाडोर से लोग रवाना हुए थे। लिमतरा के लल्ली ढाबा के पास दोपहर लगभग तीन बजे मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मेटाडोर चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की मदद करने में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश दास, पार्षद अशोक देवांगन तथा सिमगा एसडीएम टीआर माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा।

बिलासपुर के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से धुमाल पार्टी मेटाडोर में रवाना हुई थी। लिमतरा के लल्ली ढाबा के पास मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 21 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद मेटाडोर चालक फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है।

पुरुषोत्तम कुर्रे,
थाना प्रभारी सिमगा
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news