बिलासपुर

विजय मशाल का गर्मजोशी से स्वागत
18-Oct-2021 7:53 PM
विजय मशाल का गर्मजोशी से स्वागत

1971 के शूरवीरों के सम्मान में कार्यक्रम, अमर जवान चौक पर ली गई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 अक्टूबर। भारतीय सेना के साथ पूरा देश 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्णिम 50 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस  अवसर पर आयोजित स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य स्वागत रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा पर हुआ। सवेरे 10 बजे विजय मशाल का युद्ध स्मारक अमर जवान चौक (सीएमडी चौक) में सैनिकों के साथ प्रवेश हुआ तो उपस्थित जनसमुदाय रोमांचित हो उठा। सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर मशाल को सेल्यूट किया। 

मशाल टीम उमंग और पूरे जोश के साथ विजय रूपी मशाल का संचालन कर रही थी। यहां आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, महापौर  रामशरण यादव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एडीएम जयश्री जैन, सिपाही संगठन के अध्यक्ष  प्रताप सिंह राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल मारवीन रीन्झा, पूर्व मंत्री  अमर अग्रवाल सहितसैन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मशाल पर पुष्प चक्र अर्पित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की अक्षुण्णता की शपथ ली। इसके पश्चात मशाल को सलामी भारतीय सेना, आरपीएफ, सीआरपीएफ, पुलिस एवं एनसीसी द्वारा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news