बस्तर

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 21 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन
18-Oct-2021 9:20 PM
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 21 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन

जगदलपुर 18 अक्टूबर। बस्तर जिले के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर द्वारा 21 अक्टूबर को क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय धरमपुरा रोड जगदलपुर में सुबह 10 बजे से मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाएगा। लीड बैंक मैनेजर फूलसिंह मरकाम ने बताया कि केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार आयोजित इस मेगा क्रेडिट कैम्प में सभी शासकीय योजनाओं के तहत ऋण वितरण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मेगा क्रेडिट कैम्प में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मछली पालन, डेयरी उद्यमिता किसान योजना ऋण आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्टेट बैंक द्वारा आरसेटी द्वारा चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बैंकों के व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी लोन, मध्यम श्रेणी के उद्यम, से संबंधित उद्यमिता की जानकारी भी दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news