रायगढ़

किराना दुकान में चोरी करने वाले 5 पकड़ाए
19-Oct-2021 2:33 PM
किराना दुकान में चोरी करने वाले 5 पकड़ाए

आरोपियों में 4 नाबालिग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर।
पुसौर पुलिस ने ग्राम लोहरसिंह के मोरध्वज गुप्ता के गल्ला किराना एवं कपड़े के दुकान से नगदी समेत सामान की चोरी करने वाले आरोपी युवक व उसके चार नाबालिग साथियों को पकड़ा है। आरोपियों से दुकान से चोरी किया नगदी रकम, चावल तथा अंडर गारमेंट की बरामदगी की गई है। आरोपी व उसके साथियों को नकबजनी के अपराध में सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरसिंह निवासी मोरघ्वज गुप्ता (40 वर्ष) की डीपापारा लोहरसिंह में गल्ला किराना के साथ कपड़ा दुकान है।  शनिवार को मोरध्वज गुप्ता थाना आकर दुकान में चोरी के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया। मोरध्वज गुप्ता बताया कि 15 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे दुकान बंद करके ग्राम गढ़उमरिया प्रोग्राम देखने गया था। 16 अक्टूबर की  सुबह करीब 6 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान की खिडक़ी का कुंदा उखड़ा था, दुकान अंदर चेक किया तो दराज में रखे नगदी रकम 23,000 रूपये, उसना चावल 7 किलो, 2 शर्ट, 1 अंडरवियर, सिगरेट, सर्फ आदि (नकदी व सामान कुल 23,705) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा ग्राम लोहरसिंह के बीट अधिकारी प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक के हमराह आरक्षकों को घटनास्थल रवाना कर माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ग्राम लोहरसिंह पहुंचकर मुखबिरों से जानकारी लिया गया, जिसमें गांव के जय कुमार खडिया व उसके साथियों को रात्रि में संदिग्ध घूमते हुए देखना बताया।

पुलिस द्वारा जय कुमार खडिय़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने चार साथियों के साथ मोरध्वज गुप्ता के दुकान से नकदी, उसना चावल, अंडर गारमेंट की चोरी करना बताया। आरोपी से पूछताछ बाद 4 नाबालिगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनसे नकदी 4500 रूपये, 5 किलो उसना चावल व एक अंडरवियर जेनेक्स कम्पनी का जब्त किया गया है। आरोपी जय कुमार खडिय़ा (19) ग्राम लोहरसिंह थाना पुसौर व 4 नाबालिगों को नकबजनी के अपराध में न्यायालय में पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news