गरियाबंद

स्वस्थ तन व मन के लिए खेल का होना बहुत जरूरी-चंद्रशेखर
19-Oct-2021 2:40 PM
स्वस्थ तन व मन के लिए खेल का होना बहुत जरूरी-चंद्रशेखर

खुटेरी में कबड्डी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत खुटेरी में शनिवार को हैप्पी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 2 रोहित साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 3 चंद्रशेखर साहू नेे की।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का गांव में बाजे गाजे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा प्रतिभागी खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया गया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की अपील की गई।

 रोहित साहू ने कहा कि कबड्डी प्राचीन खेलों में से एक है जिसका महत्व आज भी बरकरार है। इस खेल का मजा खेलने वालों में से कहीं ज्यादा देखने वालों में होता है अत: आप सभी खेल का मजा लें, जिससे कि खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन हो। चंद्रशेखर साहू ने कहा कि स्वस्थ तन व मन के लिए खेल का होना बहुत जरूरी है और उन्होंने खेल भावना के साथ खेलने के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कीर्ति गजेंद्र निषाद, सरपंच लक्ष्मी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन साहू एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व खिलाड़ी गण व ग्राम के प्रमुख नागरिक एन सिंह हरिलाल, चिंताराम, भरत, रमऊ, हेमलाल, शंकर, हेमू, दीनू, दुष्यंत, वेदप्रकाश, नागेंद्र, लोकनाथ, टीकू, हीरालाल साहू, कीर्तन पटेल, परमेश्वर गंधर्व, महेश साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news