महासमुन्द

नपाध्यक्ष ने दिए दीपावली से पहले सफ ाई और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश
19-Oct-2021 4:22 PM
नपाध्यक्ष ने दिए दीपावली से पहले सफ ाई और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश

दोनों विभागों के कर्मियों की छुट्टी निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 अक्टूबर।
स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग के प्रभारी और कर्मचारियों की छुट्टी को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने दीपावली त्योहार तक निरस्त कर दिया है। पालिका अध्यक्ष का शख्त निर्देश है कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। अन्यथा कार्यवाही होगी।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने कल सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग के प्रभारियों की बैठक लेकर नगर में चल रही सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकार ने मुख्य मार्ग सहित गली मोहल्ले के नाली से लेकर सडक़ों की सफाई को 10 दिनों में पूरा करने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य प्रभारी दिलीप चंद्राकार को निर्देश देते हुए कहा किए सफाई व्यवस्था में लगे किसी भी कर्मचारियों को छूट्टी नहीं दिया जाएगा। कार्य में किसी भी कर्मचारियों द्वारा आनाकानी या लापरवाही बरतने पर तत्काल हटाकर अन्य कर्मचारी की व्यवस्था करें। इसी प्रकार पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकार ने विद्युत प्रभारी सीताराम तेलक से शहर भर के वार्डों के गली मोहल्ले में लगे स्ट्रीट लाइट की जानकारी ली। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली से पहले जहां कहीं भी लाइट बंद हो तत्काल बदला जाए। सभी सडक़, गली मोहल्ले में रोशनी की कमी न होने पाये। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली तक किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी को समझाईश दे दिया जाए। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, गोलू मदनकार, ईश्वरी साहू, असिस्टेंट इंजीनियर श्री सोनी, अनुराग गुप्ता विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा कमांडो टीम मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news