गरियाबंद

भाजपा और कांग्रेस की नीयत साफ नहीं-आप
19-Oct-2021 4:28 PM
भाजपा और कांग्रेस की नीयत साफ  नहीं-आप

कार्यकर्ता सम्मलेन में दो दर्जन से अधिक ने ली सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर।
संगठन को मजबूत करने और लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए आम आदमी पार्टी लगातार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कर रही है। सोमवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नवापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में दिल्ली से प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत, प्रदेश उपाध्यक्ष वदूद आलम, जिला अध्यक्ष कमल नायक, गरियाबंद जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, जिला सचिव एकांत अग्रवाल, महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को, शीत चन्दाकर सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। जिनका नगर के पं.़ दीनदयाल उपाध्याय चौक से स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर नेहरू गार्डन स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे। इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी सुरेश कठैत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले कई सालों से इस विधानसभा में धनेन्द्र साहू और चन्द्रशेखर साहू विधायक बन रहे हैं, लेकिन अब जनता बदलाव चाह रही है क्योंकि आज प्रदेश में सडक़े खराब है, स्कूल, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय 36 वादे किए थे, लेकिन 1 भी वादा पूरा नहीं किया है। 15 साल बाद बड़ी उम्मीद के साथ लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन भूपेश बघेल की सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया।

सुरेश कठैत ने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस की नीयत साफ  होती तो आज जहां भी इनका सरकार है, वहां अच्छे स्कूल होते लेकिन ऐसा नहीं किया है। दूसरी तरफ  जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आई है। केजरीवाल सरकार ने बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए स्कूलों में सुधार लाया है।

 मोहन चक्रधारी ने कहा कि आज अभनपुर क्षेत्र की जनता त्रस्त और परेशान हैं। प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है, चुनावी वादा 25 सौ भत्ता के साथ युवाओं को रोजगार देने का वादा आज जुमला साबित हो गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली की सरकार काम कर रही है यदि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें मौका दिया तो हम भी छत्तीसगढ़ में एक बेहतर सरकार बनाएंगे, जो जनता के हितों के लिए काम करेंगी और छत्तीसगढ़ में शिक्षा का गढ़ बनाएंगे।

सम्मेलन के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैट के सामने ली, जिसमें प्रमुख रूप से खेलावन यादव, तुलसी साहू, विजय चक्रधारी, प्रकाश यादव, मालिक राम निषाद, कैलाश निषाद, हेमलाल साहू, गोवर्धन साहू आदि शामिल है।

सम्मेलन में बताया कि 28 नवम्बर को रायपुर में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले पार्टी प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन पूरा कर लेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news