बलौदा बाजार

बेजाकब्जा तोडऩे गए सीएमओ को मारा थप्पड़, जुर्म दर्ज
19-Oct-2021 5:34 PM
बेजाकब्जा तोडऩे गए सीएमओ को मारा थप्पड़, जुर्म दर्ज

नगर भटगांव का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 19 अक्टूबर।
बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड के नगर भटगांव में बेजा कब्जा तोडऩे गए सीएमओ के साथ एक युवक द्वारा विवाद गाली-गलौज कर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इस संबंध में भटगांव थाने के टीआई दीनबन्धु उइके ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बेजाकब्जा को लेकर हुए विवाद की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसे विवेचना में लिया गया है।
घटना सोमवार 18 अक्टूबर की है। सीएमओ नगर पंचायत भटगांव आरोपी राम कुमार केशरवानी के दुकान पर गए और दुकान के सामने किया गया बेजा कब्जा तुरन्त हटाने का आदेश दिया। जिस पर दुकानदार द्वारा अपनी परेशानी से आगाह करते हुए जर्जर दुकान की हालत बताते हुए ऊपर भवन बनाने का जिक्र किया।

बताया गया है कि इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो गाली गलौज तथा धक्का मुक्की तक पहुंच गई। वाद-विवाद झगड़ा के समय नगर के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने दुकानदार रामकुमार केशरवानी पर थप्पड़ जडऩे का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीएमओ की रिपोर्ट पर धारा 186,294,353 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’  द्वारा दुकानदार रामकुमार केशरवानी से पूछने पर सीएमओ द्वारा एकपक्षीय रंजिशवश बेदखल की कार्रवाई का आरोप लगाया है। पीडि़त का कहना है कि बस स्टैंड तथा आसपास करीब 50 से 60 दुकान लीज पर लिया गया है, जिसमें सभी दुकानदार नगर पंचायत को समयबद्ध किराया जमा करते आ रहे हैं।

पीडि़त दुकानदार ने बताया कि एकमात्र मेरे ही दुकान के सामने किया बेजा कब्जा को तोडऩे नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ तोडऩे पहुंचे थे, जबकि प्राय: एक-दो को छोड़ सभी दुकानदार सामने बेजा कब्जा किए हुए हैं। बस इसी बात पर वादविवाद हुआ है।

पीडि़त पक्ष का कहना है कि यदि बेदखल की कार्रवाई होना है तो सभी बेजाकब्जा धारियों पर किया जाय? एकमात्र मेरे ऊपर ही कार्रवाई किया जाना अनीति द्वेष वश क्या नहीं है?
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने सीएमओ से फोन पर सम्पर्क का प्रयास किया गया, जो नहीं हो सका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news