रायगढ़

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, दबने से नाबालिग की मौत
19-Oct-2021 5:54 PM
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, दबने से नाबालिग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अक्टूबर।
खेत जुताई के लिए जाने के दौरान नई ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबने से एक नाबालिग की मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर चला रहा उसका चाचा जख्मी हो गया। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीडीह में रहने वाले तेजराम राठिया (42 वर्ष) ने कृषि कार्य के लिए बीते 13 अक्टूबर को नई ट्रैक्टर खरीदा और उसे चलाने के लिए अपने फुफेरे भाई नंदू राठिया को आमापाली से बुलाया। सोमवार सुबह लगभग 6 बजे तेजराम ने ट्रैक्टर में नंदू के साथ अपने नाबालिग बेटे सतनामी राठिया को ट्रैक्टर से नागर जुताई के लिए छर्राटांगर भेजा।

ट्रैक्टर चालक नंदू और सतनामी आपस में बतियाते हुए सुभड़ा रोड के मोड़ के पास पहुंचे थे कि रफ्तार अधिक होने के कारण नंदू नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गई। इस दुर्घटना में गिरने से नंदू घायल हो गया, वहीं पलटी ट्रैक्टर के नीचे सतनामी दब गया।

बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आकर दर्द से कराह रहे नाबालिग को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। तदुपरांत, दोनों को समीपस्थ घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में ही किशोर को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, मृतक के पिता की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news