रायपुर

पीएचई मंत्री ने सुनी समस्याएं
19-Oct-2021 6:41 PM
पीएचई मंत्री ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अक्टूबर। राजीव भवन में मंगलवार को पीएचई मंत्री रूद्रकुमार गुरू ने आम लोगों, और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। गुरू के प्रभार जिला मुंगेली से भी काफी लोग आए थे, और पेयजल के लिए नलकूप खनन पर जोर दिया। करीब 55 से अधिक आवेदन मिले थे।

हालांकि बाकी मंत्रियों की तुलना में गुरू के पास ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं आए। ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में नलकूप खनन की मांग की थी। इसके अलावा भी नल-जल योजना को जल्द से जल्द पूरा करने की भी गुजारिश की गई।

पलारी के नजदीक के गांव एक व्यक्ति की शिकायत से मंत्रीजी हैरान रह गए। व्यक्ति की शिकायत थी कि उनके घर के सामने नलकूप है जिसकी वजह से घर के सामने पानी भर जाता है, और आने-जाने में दिक्कत होती है। गुरू  ने समस्या का निवारण करने के लिए लिखा है।   चर्चा के दौरान संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, अमरजीत चावला, और महेन्द्र छाबड़ा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news