बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता
19-Oct-2021 6:52 PM
बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 अक्टूबर। अंचल में हो रही बेमौसम बारिश के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है। धान फसल पककर तैयार है, लेकिन बारिश के चलते किसान फसल काट नहीं पा रहे हैं। अधिकांश खेतों में बारिश का पानी भर गया है, जिसके कारण धान को नुकसान हो सकता है।

 बलौदाबाजार-पलारी-कसडोल सिमगा-बिलाईगढ़ विकासखंड के किसानों ने बताया कि धान के साथ-साथ सोयाबीन की फसलों को भी नुकसान हुआ है। सोयाबीन की फसल पकने के बाद कई जगहों पर कटाई जारी है, जबकि कई जगहों पर सोयाबीन कटाई की तैयारी है।

बेमौसम बदलाव ने किसान की चिंता बढ़ा दी। पिछले 2 सालों से सोयाबीन चना धान उड़द मूंग आदि की फसलें ठीक नहीं होने के कारण आज भी किसान फसलों की भरपाई नहीं कर पाया है। फसल पूरी तरह से पक कर तैयार है, लेकिन बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान के चलते किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

धान 80 फीसदी तैयार

किसानों ने बताया कि अब धान की फसल 80 फीसदी पक चुकी है और बालियां झुकने लगी हैं। ऐसे में यदि तूफान या बारिश हुई, तो पूरी फसल जमीन से लिपट जाएगी और खेतों में भरे पानी में धान सड़ जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news