गरियाबंद

सीएम ने किया जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल उद्घाटन
20-Oct-2021 4:54 PM
सीएम ने किया जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 अक्टूबर।
श्री जेनरिक मेडिकल स्टोर का सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअल  उद्घाटन किया। नपा अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने फीता काट कर  श्री धन्वंतरी दवा योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 700 रुपये का दवाई खरीदा गया।

जिला मुख्यालय में श्री धन्वंतरी दवा योजना के शुभारंभ के साथ 169 शहरों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोले जाएंगे, जिसमें मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल के माध्यम से इस योजना की शुरुआत की। पूरे प्रदेश  में श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से एक साथ किया गया। शेष दुकानें भी इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जाएंगी।

आगामी चरण में इन दुकानों से घर पहुंच दवा डिलीवरी की भी व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं।

इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स शुरू करने जा रहे हैं। अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा। इस योजना के तहत 169 शहरों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोले जाएंगे, जिनमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी।

कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ने कहा जेनरिक दवाइयों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और साथ इसकी किमत भी बहुत कम रहती है। छतीसगढ़ शासन  की ये बहुत ही बेहतरीन योजना है इस जेनरिक मेडिकल स्टोर्स  से आम जनता को काफ़ी लाभ मिलेगा लोगों को यहां 50  प्रतिशत से कम दाम पर दवाइयां प्राप्त होगी।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि श्री धन्वंतरी मेडिसिन योजना के तहत लोगों को 50 प्रतिशत की छूट पर दवा उपलब्ध होगी। ये आमजनता के काफी राहत पहुंचाने में कारगर साबित होगा।
 उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम सभी के स्वास्थ्य परिकल्पना को साकार करेगा। सभी दवाइयां खुरदरा दर से 50 प्रतिशत की छूट के साथ दवाई उपलब्ध होंगे।

नागरीय निकायों द्वारा छूट की दर प्राप्त करने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक निविदा का आमंत्रण किया गया। श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर संचालकों को 2 रुपए प्रति वर्गफुट की आकर्षक दर से नगर पालिक निगम द्वारा किराये पर दुकानें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर विशेष रूप से गरियाबंद जिला पंचायत सीओ संदीप अग्रवाल एसडीएम विश्वदीप एवं सभी सभापति और पार्षद नागरिकगण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news