दुर्ग

ईद मिलादुन्नबी पर शांति व सद्भावना के साथ निकाला जुलूस
20-Oct-2021 5:07 PM
ईद मिलादुन्नबी पर शांति व सद्भावना के साथ निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अक्टूबर।
ईद मिलादुन्नबी पर शहर में शांति व सद्भावना के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौक व मार्गों से गुजरता हुआ जामा मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया।

 पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर मंगलवार को जुलूस का आयोजन  किया गया था। इसमें शहर के सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। दोपहर लगभग 2 बजे मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग जामा मस्जिद के पास एकत्र हुए। यहां से जुलूस प्रारंभ हुआ। शहर के सभी मस्जिदों के पेश इमाम, जामा मस्जिद के सदर हैदर अली, नायब सदर अबरार पुवांर, असलम खान, हुसैन खोखर, जुबैर खान सहित मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी जुलूस में आगे चलते रहे।

 जुलूस जामा मस्जिद से बाजार होता हुआ होटल मान के सामने से लुचकी चौक होते तकिया पारा, पोलसाय पारा चौक से होते हुए मजार के पास से वापस जामा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। शाम को जामा मस्जिद में परचम कुशाई का आयोजन हुआ और लंगर बांटा गया।

पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, केलाबाड़ी चौक, तकिया पारा, बोरसी बाजार चौक आदि में लंगर का आयोजन किया गया था. जुलूस के पीछे आयोजन समिति के युवा सदस्य होने वाले कचरे व गंदगी को साफ करते जा रहे थे।

विधायक वोरा बधाई देने पहुंचे
जामा मस्जिद के पास विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, पार्षद हमीद खोखर, आदि पहुंचे। सभी ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी और जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में अय्यूब खान, आसिफ खोखर, रऊफ कुरैशी, रजा खोखर, हैदर अली, जाकिर अली, सिराज आजमी, पिंटू शरीफ  खान, मो. सोहैल, अजहर जमील, साजिद अली, अबरार पुवांर, अफजल हुसैन, साजिद भाई, सलीम खान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news