बलौदा बाजार

मुढ़ीपार में सांस्कृतिक सुआ नृत्य
20-Oct-2021 6:20 PM
मुढ़ीपार में सांस्कृतिक सुआ नृत्य

प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 20 अक्टूबर।
ब्लॉक कसडोल के अन्तिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत मुढ़ीपार  मे छत्तीसगढ संसकृति को बढावा देने के भाव से रविवार को मां शारदे युवा मित्र मंडल मुढ़ीपार द्वारा सुआ गीत नृत्य प्रत्योगिता का भव्य आयोजन किया गया। कर्याक्रम में मुढ़ीपार सरपंच धनबाई नेमी चंद पटेल की मुख्य अतिथि द्वारा शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता में आये सभी टोलियों ने बहुत सुन्दर प्रदर्शन कर सांस्कृतिक छटा बिखेरी।  प्रदर्शन के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सात टोलियो को इनाम स्वरुप नगद राशि देकर प्रोसाहित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के माटी सुआ पार्टी मल्लिन को प्रथम, मासूम सुआ पार्टी खपरी को द्वितीय, जय गौरी गौरा सुआ पार्टी नांदबारू (सिरपुर) को तीसरा,  कहि देबे संदेश सुवा पार्टी ससहा (पलारी) चतुर्थ   करन सुआ पार्टी ओडान (पलारी) को पंचम, कमल पुष्पा सुआ पार्टी सुकदा मुढ़ीपार को छठा तथा गौरी गौरा सुवा पार्टी दतान(पलारी) को सातवां स्थान प्राप्ता हुआ। पुरुष्कार में प्रथम दस हजार की राशि आयोजक गण द्वारा रखी गई थी।  

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मुढ़ीपार पंचायत के उपसरपंच सोहन पैकरा पूर्व सरपंच उभय राम पूर्व उपसरपंच संत राम के साथ ही पिपर्छेड़ी सरपंच मानसिंग निर्मलकर व खैरा सरपंच मानसिंग धु्रव उपस्थित रहे। ही माँ शारदे युवा मित्र मंडल के संरक्षक नन्दकुमार (शिक्षक) अध्यक्ष ओमप्रकाश पैकरा सचिव गौतरिहा पैकरा व सदस्य गण लक्ष्मीनारायण, हेमन्त पैकरा, यशपाल पैकरा, नरोत्तम, कमलेश सोनू यादव मनोज पैकरा आदि सहित सैकड़ों के तादात में आस पास के गांव सुकदा दौनाझर घिरघोल पीपरछेड़ी पुटपुरा अर्जुनी रीवां सरार बलदाकछार खैरा के दर्शक उपास्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news