सरगुजा

भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना
20-Oct-2021 8:37 PM
 भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 20 अक्टूबर। भाजपा द्वारा तहसील कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवार को मिलने वाले चावल, चना घोटाले का मुद्दा प्रमुख रहा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से घोटाले पर घोटाले कर रही है। कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने पूरे देश में जरूरतमंदों को सात माह तक मुफ्त चावल और चना देने की योजना शुरू की और छत्तीसगढ़ में भी अपेक्षित लोगों के लिए एक लाख 385 टन प्रति माह का आवंटन भी दिया गया, लेकिन अन्य तमाम केंद्रीय योजनाओं के तहत इस योजना का लाभ भी यहां की जनता को नहीं मिल रहा है।

आगे कहा कि इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रतिमाह प्रति व्यक्ति को देना था, योजना के तहत दो करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलना था, पर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में एक से 3 सदस्य हैं, उन्हें अतिरिक्त चावल नहीं दिया जा रहा है। हर माह इन लोगों का आवंटन केंद्र सरकार से ले रही है, बचे हुए राशन का सरकार के पास कोई हिसाब भी नहीं है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल का हिसाब जिन्हें चावल नहीं दिया गया है, उन्हें इसके एवज में नगद भुगतान सहित इस घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मांग के साथ घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा,रोशन गुप्ता,राजा राम भगत,राजकुमार अग्रवाल,प्रोफ़ेसर गोपाल राम,प्रभात खलखो,सेतराम बड़ा,अनिल अग्रवाल,सरवण दास, रजनीश पांडे,विंधेश्वरी लाल पैकरा,बाल नाथ यादव, रूपेश गुप्ता,विक्की नामदेव,भूपेंद्र सिंह,सुनील गुप्ता, उर्मिला चौहान,मुनेश्वरी पैकरा,महेश्वरी दास,संगीता कंसारी,सर्वती पैकरा,राधा यादव सहित काफी संख्या में मैनपाठ ,सीतापुर,बतौली और नवानगर के कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news