राजनांदगांव

शिक्षक की कमी से हलाकान स्कूली बच्चों ने किया हाईवे जाम
21-Oct-2021 1:55 PM
शिक्षक की कमी से हलाकान स्कूली बच्चों ने किया हाईवे जाम

 

बाघनदी मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों के चक्काजाम से हाईवे की आवाजाही प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
जिले के आखिरी छोर में बसे बाघनदी के मिडिल स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया। स्कूली शिक्षकों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने सीधे सडक़ में उतरकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इस खबर से प्रशासन में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग भी विद्यार्थियों के इस कदम से फौरन हरकत में आया।

मिली जानकारी के मुताबिक बाघनदी के मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते अध्यापन कार्य लंबे समय से प्रभावित हो रहा है। 82 विद्यार्थियों के लिए सिर्फ दो ही शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पहले विद्यार्थी एवं पालक प्रशासन से संपर्क करते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में विचार नहीं किया गया। आखिरकार नेशनल हाईवे में उतरकर करीब दो घंटे विद्यार्थियों ने हाईवे में प्रदर्शन शुरू किया। विद्यार्थियों के चक्काजाम को स्थानीय निवासियों ने भी समर्थन दिया। हाईवे जाम होने की खबर के बाद बाघनदी पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी केशरीचंद साहू ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स को तैनात किया। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी सतर्क रहे। इस बीच डीईओ एचआर सोम ने डोंगरगढ़ बीईओ एफआर कोसरिया को मौके पर भेजा। काफी देर तक विद्यार्थी प्रदर्शन करते रहे। बीईओ ने विद्यार्थियों को तीन शिक्षकों की पदस्थापना करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

डोंगरगढ़ में भी स्कूली बच्चों का प्रदर्शन
डोंगरगढ़ के उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों की कमी से परेशान होकर शहर में रैली निकाली। विद्यार्थियों की समस्या को जनता कांग्रेस द्वारा समर्थन दिया गया है। जिसमें जनता कांग्रेस के नवीन अग्रवाल ने रैली की अगुवाई की। डोंगरगढ़ के सरकारी स्कूल में अव्यवस्था होने से शिक्षा का स्तर गिर रहा है। बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर जल्द ही शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की। गौरतलब है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला एकमात्र प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल है। जिसमें शहरी समेत ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं। शिक्षकों की कमी के कारण महत्वपूर्ण संकाय का अध्यापन प्रभावित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news