महासमुन्द

धान खरीदी के उठाव के बाद आई कमी की क्षतिपूर्ति की मांग
21-Oct-2021 4:47 PM
धान खरीदी के उठाव के बाद आई कमी की क्षतिपूर्ति की मांग

  किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अक्टूबर।
सहकारिता प्रकोष्ट व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 2020-21 में सोसाइटियों के माध्यम से की गई खरीफ  फसल के धान खरीदी के उठाव के पश्चात आई कमी की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर बागबाहरा तहसील, खल्लारी विधानसभा में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू के नेतृत्व में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जिला महामंत्री किसान मोर्चा भुवनलाल साहू व सहकारिता प्रकोष्ट मीडिया प्रभारी घनश्याम कुन्दन साहू के प्रभार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रीतमसिंह दीवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष धरम दीवान, प्रेम साहू, पिलेश्वर पटेल का सानिध्य मिला। मालूम हो कि गत वर्ष खरीफ  फसल की खरीद की गई किन्तु उपार्जन केन्द्रों में अभी भी धान सड़ते हुए पड़े हैं। कई जगहों पर  सुखत के चलते आई कमी के कारण सोसाइटियों को बहुत क्षति झेलनी पड़ी है।

जिला मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति दिनों दिन कमजोर होती जा रही है। उसके चलते किसान जो लाभांश सोसाइटियों से प्राप्त करते थे उनसे उन्हें लाभांश से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि उक्त मांगों को तत्काल स्वीकार करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करें।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी की ज्ञापन सौंपते समय कार्यकर्ताओं के साथ संजय मालवे, पूनम चन्द्राकर, जसराज बाला चन्द्राकर, तुकाराम चन्द्राकर, रेवाराम साहू, लखन पांडे, लोचन पटेल, मोहन प्रसाद दुबे, हीरा साहू, मनदीप चावला, शिवकुमार साहू, नरोत्तम ध्रुव, पूरन सबर, कीर्तनलाल साहू, संतोष कुमार साहू, बीरेंद्र निषाद,नारायण ताण्डी, नीतेश पाण्डे, घनशयाम साहू, होमनलाल साहू, डिम्पल डॉली ध्रुव, जाह्नवी साहू, पिंकी, संगीता चन्द्राकर, जीवनी साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news