दुर्ग

ऑफ लाइन कक्षा संचालन नहीं होने पर जताई नाराजगी
21-Oct-2021 5:04 PM
ऑफ लाइन कक्षा संचालन नहीं होने पर जताई नाराजगी

कुलपति डॉ. पल्टा ने उतई व मचांदुर कॉलेज का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अक्टूबर।
शासकीय दानवीर महाविद्यालय उतई में ऑफ लाइन कक्षा संचालन नहीं होने पर कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए यथाशीघ्र ऑफलाइन कक्षा संचालित करने कहा है। कुलपति ने शासकीय महाविद्यालय मचांदुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति, ऑफलाइन-ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, प्रसाधन कक्षों की सफाई तथा महाविद्यालयों के समग्र रखरखाव का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के निर्देशानुसार महाविद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। कुलपति के निरीक्षण से महाविद्यालयों में हलचल मची हुई है। निरीक्षण के दौरान शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। यहां ऑफलाईन कक्षाओं का संचालन भी संतोषप्रद पाया गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने महाविद्यालय में कुल 145 विद्यार्थियों के अध्ययनरत होने की जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन ने जानकारी दी कि शासकीय महाविद्यालय उतई में बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित रहने वाले प्राध्यापक एवं कर्मचारी के प्रति कड़ा रूख अपनाए जाने के निर्देश कुलपति डॉ. पल्टा ने शासकीय महाविद्यालय उतई के प्राभारी प्राचार्य डॉ. अरूण मिश्रा को दिए। कुलपति ने महाविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन आरंभ नहीं होने पर भी अप्रसन्नता जाहिर की. डॉ. पल्टा ने प्राचार्य एवं समस्त उपस्थित प्राध्यापकों की बैठक लेकर निर्देश दिया कि वे शीघ्र ऑफलाइन कक्षाओंं के संचालन संबंधी सूचना समस्त विद्यार्थियों को दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news