राजनांदगांव

सर्वोदय संकल्प शिविर की तैयारी बैठक आयोजित
21-Oct-2021 6:08 PM
सर्वोदय संकल्प शिविर की तैयारी बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंशानुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार करने व पंचायतीराज को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन के निर्देशन में राष्ट्रीय महासचिव व पंचायती राज संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी राजकुमार किराडू राजनांदगांव पहुंचकर आगामी सर्वोदय संकल्प शिविर की तैयारी बैठक स्थानीय सतनाम भवन में ली।

संभागीय समन्वयक क्रांति बंजारे ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायती राज संगठन को सशक्त करने 73वां संशोधान लागू किया गया है। उसे जमीनी स्तर पर पूरा पालन किया जाए और कांग्रेस पार्टी के संविधान व विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने तथा छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ब्लॉक में राष्ट्र निर्माण हेतु लगभग 20 से 25 स्वराज साथी का चयन कर आवासी शिविर रख प्रशिक्षण किया जाएगा। स्वराज साथी द्वारा गांव-गांव जाकर कि गांधी के विचार को प्रचार-प्रसार कर राष्ट्र निर्माण में सहभागीता हेतु प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर  सुमित्रा धृतलहरे, पदम कोठारी, चित्रलेखा वर्मा, अलालीराम यादव,  मदन साहू, पंकज बांधव, मोती साहू, रामछत्री चंद्रवंशी, श्रुति शुक्ला, कांती भंडारी, वीरेंद्र मसीहा, रामभगवान चंद्रवंशी,  यशोदा वर्मा, धनश्याम देवांगन, सुरेश सिन्हा, संध्या साहू, रूखमणी देवांगन, रेखा जंघेल, दिपिका साहू, भुनेश्वर साहू,  मोनिका अंजलि धावडे, चंद्रिका वर्मा, टिंकू लगनू चंद्रवंशी, नेहरू, रामकुमार, राजेंद्र चौरसिया, कामदेव जंघेल, दीनदयाल मारकंडे, आरिफ खान, धर्मेंद्र, सोनू साहू, मधुबाला श्रीवास्तव, गोपी गायकवाड,  राम भागवत साहू, गुलाल घावडे, रोशनी वैष्णव, जमुना साहू, महेंद्र साहू, दिव्या हिरवानी, दिलीप चंद्राकर,  रोहित सोनकर, राजेंद्र साहू, प्रभा दास वैष्णव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्तागण व त्रिस्तरीय पंचायती राज के सदस्यगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news