बलौदा बाजार

जिले के सभी 9 नगरीय निकायों में एक-एक जेनेरिक मेडिकल स्टोर, आधी कीमत पर मिलेंगी दवाएं
21-Oct-2021 6:47 PM
जिले के सभी 9 नगरीय निकायों में एक-एक  जेनेरिक मेडिकल स्टोर, आधी कीमत पर मिलेंगी दवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय से बलौदाबाजार नगर सहित राज्य भर के 169 शहरों के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसके तहत बलौदाबाजार बस स्टैंड स्थित दुकान का संचालन प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही माह के अंत तक जिले के सभी 9 नगरीय निकायों में मेडिकल स्टोर्स का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधन में कहा कि सभी को स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।  इसलिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना लगभग तीन साल पहले शुरू की गई, वहीं शहरी स्लम क्षेत्र के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना 2020 शुरू की गई। अब इसी कड़ी में यूनिवर्सल स्वास्थ्य सेवा देने सस्ती दवा दुकान राज्य भर के 169 शहर में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर नाम से शुरू किया जा रहा है।

इन जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में जहां 251 एलोपैथी की जेनेरिक दवाईयां सस्ती दरों में मिलेंगी। वहीं 27 प्रकार की सर्जिकल आइटम, 69 तरह की छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी मिलेंगे।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, कलेक्टर सुनील कुमार जैन,डीएफओ के आर बढई,पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, राम गिड़लानी, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन एवं रूपेश ठाकुर, टेशु लाल धुरंधर समेत सभी पार्षद, जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पहला ग्राहक बनें हेमचंद  
मेडिकल स्टोर्स के पहले ग्राहक बलौदाबाजार नगर निवासी हेमचंद केसरवानी बनें। उन्होंने ब्लडप्रेशर की दवाईया खरीदी। केसवानी ने बताया कि दवाइयों का मूल्य 65 रुपये है। जिसे मैंने इस दुकान से महज 20 रुपए में खरीदा हूं। इस तरह मेरा 10 टैबलेट में ही 45 रूपए का बचत हो रहा है। उन्होंने कहा मैं बाहर मेडिकल में प्रति माह करीब 800 रुपये की दवाई लेता हूं जो मुझें इस दुकान में करीब 250 रुपए में दवाइयां मिल जाएगी।

उन्होंने आगे कहा इस दुकान से हम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सस्ते में दवाई उपलब्ध होने से खर्च में कमी एवं बचत अधिक होगी। जिससे बचत के पैसों को दूसरे उपयोग में लगया जा सकता है। इसी तरह पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने संजीवनी के करीबी 7 नग शहद की खरीदी की। इस दौरान नगर पालिक परिषद बलौदाबाजार सीएमओ राजेश्वरी पटेल समेत जिलें के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ,कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news