सरगुजा

कुएं में गिरा भालू, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला
21-Oct-2021 9:10 PM
कुएं में गिरा भालू, वन विभाग ने सुरक्षित निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 21 अक्टूबर। आज कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत से सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकलते ही भालू जंगल की ओर चले गया।

वन परिक्षेत्र के ग्राम डुमरडीह में गुरुवार तडक़े मादा भालू ग्रामीण विष्णु सिंह के कुएं में गिर गया। सुबह 6 बजे करीब जब ग्रामीणों का आना-जाना चालू हुआ तो लोगों ने कुएं में अजीब आवाज सुनकर कौतुहलवश झांककर देखा तो भालू कुएं से बाहर निकलने संघर्ष कर रहा था, परंतु असफल रहा।

रोजगार सहायक गोविंद सिंह ने वन रक्षक शशिकांत सिंह को भालू के कुएं में गिरे होने की सूचना मोबाइल से दी। वन अमला प्रशिक्षु रेंजर ललित साय पैकरा के नेतृत्व में मौके ग्राम डुमरडीह पहुंचे ।

सैकड़ों की संख्या में लोग कुएं में गिरे हुए भालू को देखने पहुंचे हुए थे, पहले 2 बांस डालकर उसे निकालने का प्रयास किया, परंतु भालू बाहर नहीं निकल सका। प्रात: आठ बजे करीब दो सीढिय़ों को जोडक़र 20 फीट गहरे कुएं में डाला गया। लोगों की भीड़ को काफी मशक्कत से कुएं के पास से हटाया गया, फिर भालू कुएं से बाहर निकला और भालू जरहाडीह जंगल की ओर चला गया।

भालू को बाहर निकालने के दौरान प्रशिक्षु रेंजर ललित साय पैकरा, वनपाल श्याम बिहारी सोनी, रामविलास सिंह, वनरक्षक गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, धनेश्वर पैकरा, अमरनाथ, अवधेश पुरी, नंदकुमार, सरपंच नवल सिंह तथा अन्य लोग सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news