बस्तर

वेतन न मिलने से नाराज कर्मियों ने बांधी काली पट्टी
21-Oct-2021 9:15 PM
वेतन न मिलने से नाराज कर्मियों ने बांधी काली पट्टी

 

3 माह से नहीं मिला है डीएमएफडी कर्मचारियों को वेतन

जगदलपुर, 21 अक्टूबर। डीएमएफडी में पदस्थ कर्मचारियों को 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज महारानी अस्पताल के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया।

छग प्रदेश स्वा कर्म संघ जिला बस्तर के जिलाअध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार के नेतृत्व में डीएमएफटी के 171 समस्त अधिकारी कर्मचारियों का 3 महीने से वेतन का भुगतान न होने पर आज काली पट्टी लगा कर कार्य का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

डीएमएफटी के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ महारानी अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी काली पट्टी लगा कर इनका समर्थन किया गया। आज से विगत एक सप्ताह तक काली पट्टी लगाकर कार्य का संपादन किया जाएगा, उसके पश्चात अगर इनके वेतन भुगतान के संबंध के मांगों का निराकरण नहीं होने पर समस्त कर्मचारी डी.एम.टी. मद से वेतन प्राप्त कर  रहे हैं, जिसकी स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो जायगी, जिसकी संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन वेतन भुगतान के सम्बन्ध निराकरण करें, अन्यथा  छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी टांडिया, गीतांजलि सिंह,बिकम साहू,  वाल्मीकि, दीपिका, डॉ. सेतु, डॉ. साम्बा शिवा राव, आकृति बाजपेयी, सुलेखा, प्रीती, शोभना, सपना, धामिनी, लक्ष्मी आदि मौजूद थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news