सुकमा

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन
21-Oct-2021 9:21 PM
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन

छिंदगढ़, 21 अक्टूबर। 227वीं वाहिनी केरिपुबल के द्वारा 21 अक्टूबर को वाहिनी मुख्यालय तोंगपाल में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पी. मनोज कुमार  कमाण्डेन्ट 227वीं वाहिनी केरिपुबल ने बल की परम्पराओं के अनुसार शहीद स्मारक स्थल पर बल के शहीद जवानों को याद किया और पुष्पमाला वर्थ चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

 

उन्होंने अपने संबोधन में अधिनस्थ अधिकारी, जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस शहीद स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि संघशासित प्रदेश लद्दाख के बर्फीले हॉट स्प्रिंग में सन् 1959 मे केरिपुबल की एक टुकडी तैनात थी। 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केरिपुबल के एक छोटे से गष्ती दल पर चीनी सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया । इस चीनी आक्रमण का बल के जवानों ने डटकर मुकाबला किया । मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुऐ 10 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारे बल के लिए व पूरे पुलिस बल के लिए गौरव की बात है कि केरिपुबल के इन वीर जवानों के इस असाधारण शौर्य को याद करने के लिए 21 अक्टूबर को देशभर में सभी पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में शहादत की जो ज्योति हमारे जवानों ने जलाई है, उसकी लौ निरंतर जलती रहे । यह हमारा सर्वोपरि उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य है। इस वर्ष भी वीरता एंव बलिदान की परम्परा को कायम रखते हुये देशभर में आज पुलिस बलो के 295 एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82 कुल 377 सभी पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्योछावर कर दिये। उन्होंने ंसभी जवानों से आहवान किया कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी यह प्रतिज्ञा करें कि देश की अखण्डता एवं एकता के लिए हम हमेशा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर ओम जी शुक्ला द्वितीय कमान अधिकारी,  बद्रीलाल जाट, उपकमाण्डेन्ट , डॉ. नितिन जेल्दी , चिकित्सा अधिकारी वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी एंव जवान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news