कांकेर

बस्तर विवि का नाम बदलने का विरोध, निकाली रैली
21-Oct-2021 9:22 PM
 बस्तर विवि का नाम बदलने का विरोध, निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 21 अक्टूबर। बस्तर यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का विरोध करते हुए जिले के कोयलीबेड़ा में बुधवार को 18 पंचायतों के 68 से ज्यादा गांव के लोगों और स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। इस दौरान 29 मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन भी किया।

स्कूली बच्चों और इलाके के लोगों का कहना है कि, बस्तर यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर शहीद महेंद्र कर्मा किया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बस्तर हमारी पुरानी रियासत है, इसलिए इस विश्वविद्यालय का नाम बदलना ठीक नहीं है। इसका नाम बस्तर विश्वविद्यालय ही रहने दिया जाए।

पालक -बालक संघर्ष समिति एवं बेरोजगार संघ ने विशाल रैली निकाल कर क्षेत्र में शिक्षा की व्यवस्था दुरुस्त करने बच्चों व ग्रामीणों के समर्थन में कोयलीबेड़ा में बुधवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी। ग्रामीणों का कहना है कि, इन मांगों को लेकर पहले भी प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है।

पालक-बालक संघर्ष समिति एवं बेरोजगार संघ की  29 मांगे इस प्रकार है- बस्तर विश्वविद्यालय को महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय नाम दिया गया है। बस्तर पुरानी विरासत है, इसलिए बस्तर विश्वविद्यालय ही नाम रहने दिया जाए। हायर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2021 में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को दाखिला दिलाया जाए।

कोयलीबेड़ा में कालेज खोलने, कांकेर जिले के पखांजुर, दुर्गकोंदल ,भानुप्रतापपुर समेत बस्तर संभाग के सभी महाविद्यालय में सीट बढ़ाने, प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास में 50 सीटर का भवन गुणवत्ताविहीन बनाने वाले जिम्मेदार ठेकेदार एवं कर्मचारी पर कार्रवाई करने, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के आश्रम व हॉस्टल को चालू की जावे। बालिका आश्रम कोयलीबेड़ा में कक्षा 1 से 10 तक 100 सीट बढ़ाई जाए।

प्री मैट्रिक बालिका छात्रावस कोयलीबेड़ा में कक्षा 11 से 12 तक 50 सीट बढ़ाई जाए। वहीं प्री मैट्रिक बालक छात्रावस में कक्षा 6से 12 तक 100 सीट बढ़ाएं।

कोयलीबेडा क्षेत्र के समस्त आश्रम  छात्रावासो में शासन के नियमानुसार अधीक्षक की पोस्टिंग की जाए। अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार न दिया जाए क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई में प्रभाव पड़ता है।

स्थानीय बेरोजगारों को शिक्षक , चपरासी सहायक ग्रेड 3 एवं अन्य रिक्त पदो में भर्ती करने,प्राइमरी के के 94 स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक अलग-अलग कक्षाएं संचालित करने, हाई स्कूलों में अतिरिक्त भवन निर्माण करने, कोयलीबेड़ा की कन्या मिडिल स्कूल को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा देने, अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलने, अनियमित कर्मचारियों का वेतन 20 हजार रुपए से अधिक करने व उन्हें रेगुलर करने, उच्च शिक्षा में फीस न लेने, नई शिक्षा नीति को रद्द करने, वैज्ञानिक शिक्षा नीति, एवं क्षेत्रीय बोली गोंडी, हल्बी में प्राथमिक शिक्षा देने,छात्रवृत्ति की राषि बढ़ाने,अनिवार्य पास करने की नीति बंद करने

हाई स्कूलों को हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा का दर्जा देने,सभी स्कूलों में खेल मैदान और खेल टीचर नियुक्त  करनेे, आश्रम छात्रावास एवं स्कूलों में बाउंड्री वॉल निर्माण,जर्जर भवनों की मरम्मत ,स्कूल के खेल मैदान को क्रीड़ा परिसर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानो, स्कूलों में बिजली, पानी की व्यवस्था करने, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार एवं प्रशिक्षण देने, टीचर क्वार्टर की जल्द से जल्द मरम्मत कराने आदि मांगे रखी गई

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news