दुर्ग

मिनी स्टेडियम पहुंचीं दीपिका चिखलिया
22-Oct-2021 5:03 PM
मिनी स्टेडियम पहुंचीं दीपिका चिखलिया

रामायण की सीता को देखने उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 अक्टूबर। 
शरद पूर्णिमा तथा महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित दिव्यांग बच्चों को संबल बढ़ाने मिनी स्टेडियम सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामायण की माता सीता (दीपिका चिखलिया) को आमंत्रित किया गया था, जिनकी एक झलक पाने हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए, जिसमें माताओं और बहनों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। साथ ही बहनों ने माता सीता का स्वागत आरती और फूलों से किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को संबल बनाने हेतु आयोजित किया गया। जिसमें भिन्न भिन्न रूप से समाज में सेवा देने वाले संगठनों तथा नागरिकों का सम्मान भी किया गया। साथ ही एक डांस शो का भी आयोजन किया गया। कलाकारों ने दर्शकों के बीच अपने प्रतिभा से पूरे कार्यक्रम में समा बांधा रखा।
डांस में प्रथम स्थान उप्ली भिलाई, द्वितीय हेंडसम लाडला फ रहान भिलाई, द बॉय यूनिक स्क्वाद दुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नेता राकेश पांडेय, जीत हेमचंद यादव, मरोदा के युवा नेता संजीत विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता फत्ते सिंह भाटिया, समाज सेविका पायल जैन, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स जिला अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, श्याम शर्मा, समाज सेवक टोमन लाल साहू, मनोज मिश्रा, युवा नेता नितेश साहू उपस्थित रहे।  

दीपिका चिखलिया ने कहा कि दुर्ग शहरवासियों ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया मुझे लगा जैसे श्री राम और सीता वनवास से वापस अयोध्या आए होंगे तो शायद उनका भी ऐसा ही स्वागत किया गया होगाष मैं माता सीता के ससुराल (छत्तीसगढ़) आकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं। आपने मुझे सीता माता मान कर जो प्यार और स मान दिया वो सच माता सीता के योग्य है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news