गरियाबंद

संकुल प्राचार्य ने ली शिक्षकों की बैठक, कई विषयों पर चर्चा
22-Oct-2021 5:38 PM
संकुल प्राचार्य ने ली शिक्षकों की बैठक, कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 अक्टूबर।
संकुल केन्द्र बिजली में शिक्षकों की आवश्यक बैठक संकुल प्राचार्य द्वारा ली गई। इस अवसर पर बैठक के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बताया कि संकुल केन्द्र के अंतर्गत सभी शालाओं में इंस्पायर अवार्ड हेतु पंजीयन हो गया है।

 सभी शिक्षक दीक्षा एप के माध्यम से 2.0 एवं 3.0 की प्रशिक्षण के साथ साथ मॉड्यूल को निर्धारित समय मे पूर्ण करें। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण हेतु 12 नवंबर 2021 निर्धारित है। अत: सभी शिक्षक इनकी तैयारी अवश्य करावें। कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न हो इनके लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि को एकत्र कर रखें। सभी शिक्षक शाला अवधि तक उपस्थित रहे। वहीं सभी शिक्षक पाठ्यक्रम का निर्माण करते हुए प्रतिदिन शिक्षक दैनंदिनी लिखते हुए संस्था प्रमुख से जाँच कार्य अवश्य ही करावें। साथ साथ उच्च कार्यालय द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी नियत समयावधि में उपलब्ध कराएं।

नवनियुक्त व्याख्याता एवं शिक्षको की जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन करते हुए टेलीग्राम से जोड़े। जर्जर शाला भवन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर जरूर देवें। गौठान भ्रमण के लिए पालकों से लिखित सहमति के पश्चात ही छात्र छात्राओं को भ्रमण करावें। सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में विद्यार्थी सूचकांक का प्रदर्शन किया जाना है, जिनकी जानकारी संस्था द्वारा गूगल फार्म में अनिवार्य रूप से भरा जावे।

बैठक में प्राचार्य बीएल धु्रव, प्रधानपाठक ओंकार साहू, शिक्षक नंदकुमार यादव, भुवन यदु, बिरेन्द्र यदु, हिरामन साहू, होरीलाल धु्रव, हेमन्त धु्रव, टेकेश धु्रव सहित संकुल केन्द्र बिजली के शिक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news