बलौदा बाजार

हाथी के हमले से युवक गंभीर, बिलासपुर भेजा
22-Oct-2021 6:01 PM
हाथी के हमले से युवक गंभीर, बिलासपुर भेजा

13 हाथियों का दल पहुंच था बिलारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 अक्टूबर।
बलौदाबाजार वन मण्डल के अर्जुनी वन परिक्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलारी (ज)में गुरुवार को फिर 13 हाथियों का दल  फसल को बर्बाद करने पहुंचा। जहां हाथी ने एक गांव के 35 वर्षीय युवक को चपेट में लेकर पटक दिया। जिसे ग्रामीणों की मदद से तत्काल शासकीय अस्पताल बिलाईगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के तुरन्त बाद गंभीर हालत कल देखते हुए बिलासपुर में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पीडि़त परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान किया है।

ग्राम बिलारी में गुरुवार की सुबह गांव से सटे बड़े तालाब के पास 13 हाथियों को देखा गया, जिससे खबर गांव में आग की तरह फैल गई और दूर रहने लोगों को सतर्क किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के धान फसल को भारी मात्रा में बीती रात बर्बाद किया है। जो सभी हाथी अल सुबह 6 बजे तालाब किनारे देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसमें से 11 हाथी जंगल की ओर कूच कर गया तथा 2 हाथी रुके हुए थे। बताया गया है कि दोनों हाथी की आपस में भयंकर लड़ाई हो रही थी, जिसे देखने गांव बिलारी के लोग धीरे-धीरे काफी संख्या में लड़ाई देखने इक_ा हो गए थे, एक हाथी की नजर भीड़ पर पड़ी, जिसने लोगों को दौड़ाया। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि पीडि़त पतिराम निषाद पिता समारू निषाद जो पीछे रह गया था। उसे हाथी सूंड में उठकर पटक दिया। लोगों की हो हल्ला भीड़ को देख हाथी कुचने के बजाय जंगल की ओर भाग गया। जिसे गम्भीर हालत में तुरन्त सरकारी अस्पताल बिलाईगढ़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की सलाह पर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई उप वनमण्डल अधिकारी कसडोल विनोद ठाकुर को मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी सोहन चौहान तत्काल पीडि़त परिवार से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान किया है। साथ ही जंगल क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी कराकर हाथी से दूर रहने आगाह कर सतर्क रहने कहा गया है। इधर वन विभाग नें बर्बाद फसल का सर्वेक्षण प्रारंभ कर दिया है। ताकि किसानों को जल्द क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news