राजनांदगांव

छग जूनियर बालिका हॉकी टीम की विजयी शुरूआत
22-Oct-2021 6:09 PM
छग जूनियर बालिका हॉकी टीम की विजयी शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
सिमडेगा झारखंड में 20 से 29 अक्टूबर तक आयोजित 11वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश हॉकी टीम को एक के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर जीत की शुरूआती की।

छत्तीसगढ़ हॉकी टीम शुरू से ही आक्रामक पारी की खेल से शुरूआत की। उन्होंने हॉकी मध्यप्रदेश को हावी होने का मौका ही नहीं दिया।  मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 0-0 के बराबरी पर रही। मैच के मध्यांतर के बाद छत्तीसगढ़ ने अपने खेल शैली में परविर्तन किया। जिसके फलस्वरूप 33वें मिनट में कुसुम कुमारी महतो ने गोल कर अपनी टीम को 1 गोल से बढ़त दिलाई।

उसके जवाब में हॉकी मध्यप्रदेश ने भी मैच के 35वें मिनट में गोल कर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। छत्तीसगढ़ ने अपनी आक्रामक पारी को जारी रखते मैच में अपनी पकड़ बनाई। जिसके बदौलत मिले मौके को भुनाते 45वें मिनट में आंचल साहू ने गोल कर अपनी टीम को 2 गोल की बढ़त दिला दी।  मैच के 55वें मिनट व मैच के 57वें मिनट में अनिशा साहू व टीम के कप्तान लीना कोसरे ने पुन:गोल कर 1 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज की। उनकी इस जीत पर  छत्तीसगढ़ हॉकी परिवार ने बधाई  दी। जूनियर बालिका टीम के कोच अनुराज श्रीवास्तव व सहायक कोच सचिन तथा मैनेजर जयश्री हुमने है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news